जादवपुर विश्वविद्यालय में मौत का मामला : घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाने वाले टैक्सी चालक ने सुनाई आपबीती

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र की मौत मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब वह टैक्सी ड्राइवर भी सामने आया है जिसने 10 अगस्त को हॉस्टल की छत से गिरने के बाद खून से लथपथ हालत में स्वप्नदीप को पास के केपीसी अस्पताल में पहुंचाया था। वह मूल रूप से इंटाली का रहने वाला है।

शुक्रवार को उसकी टैक्सी की फॉरेंसिक जांच हुई है। इसके पहले गुरुवार को उससे जादवपुर थाने में पूछताछ हो चुकी है। आज उसने मीडियाकर्मियों को बताया कि रात 12:30 बजे के करीब वह जादवपुर हॉस्टल के पास खड़ा था। तभी कई लोग आए और उसे लेकर गए। वहां से खून से लथपथ हालत में उस छात्र को टैक्सी में चढ़ाया गया। उसके शरीर के अंगों से खून गिर रहे थे। सिर पर कपड़ा बांधा हुआ था और चेहरा फट गया था। वह छात्र बहुत कम कपड़ों में था। उसने उसे अस्पताल पहुंचाया और वहां से दूसरी सवारी मिलने पर वह वापस चला गया था।

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक जादवपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्र और अधिकारियों से पूछताछ हुई थी और सभी के बयान लगभग एक जैसे हैं। जिससे इस बात का अंदेशा है कि वारदात के बाद क्या कुछ बोलना है, इसे लेकर योजना बनाई गई थी। लेकिन अब टैक्सी चालक का बयान बहुत महत्वपूर्ण है। उसका बयान रिकॉर्ड किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर दोबारा पूछताछ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *