कोलकाता : हावड़ा जिले के बाली थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम में एक यंत्र लगाकर पैसे निकाल लेने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
उसका नाम मोहम्मद साहिल है। 34 साल का साहिल कोलकाता के तिलजला थाना इलाके का रहने वाला है।
हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 25 अगस्त को बाली एसबीआई के मैनेजर ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि कुछ ठग एटीएम के अंदर कुछ ऐसा यंत्र लगा दे रहे हैं कि ग्राहक जब पैसे उठा रहे हैं तो उनके अकाउंट से रुपये कट जा रहे हैं लेकिन वह एटीएम से बाहर निकलने के बजाय इस यंत्र में जाकर फंस जा रहा है। परेशान होकर जब ग्राहक वापस चले जाते हैं तो ये लोग एटीएम में घुसते हैं और उस रुपये को लेकर चले जाते हैं।
इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और गुरुवार को मोहम्मद साहिल को एटीएम के अंदर ऐसा करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस तरह से उठाए गए रुपये की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।