कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर ब्लास्ट मामले में विस्फोटक सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपित को धर दबोचा है। उसका नाम मोहम्मद नजरुल इस्लाम है। उसे गुरुवार देर शाम दमदम हवाई अड्डे के बाहर से गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार अपराह्न इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने दमदम हवाई अड्डे के बाहर घेराबंदी की ओर मोहम्मद नजरुल इस्लाम को धर दबोचा। वह फरार होने की फिराक में था।
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को एसटीएफ की टीम ने उत्तर 24 परगना के बारासात व अन्य इलाके में कई जगहों पर विस्फोटकों की तलाश में छापेमारी की थी। तब 12 चक्का वाले पांच ट्रकों में भारी विस्फोटक बरामद किए गए थे। जांच में पता चला था कि ये सारे ट्रक मोहम्मद नजरुल इस्लाम के ही हैं।
दत्तपुकुर ब्लास्ट के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने कई ट्रैकों में विस्फोटकों को भरकर बाहर निकालने की योजना बनाई थी। इन्हीं में से पांच ट्रकों को पकड़ा गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से विस्फोटक लाता था उसके अन्य साथी कौन-कौन हैं।