कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के पिता और वयोवृद्ध तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी ने अपनी कार पर हुए हमले मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। बुधवार को उन्होंने इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। न्यायमूर्ति जय सेन गुप्ता की एकल पीठ में याचिका स्वीकृत हुई है। शुक्रवार को इसपर सुनवाई होगी।
दरअसल दो दिन पहले खेजुरी से घर लौटते समय शिशिर अधिकारी की कार पर पथराव हुआ था। उनकी कार के सामने का शीशा टूट गया था। इसे लेकर सांसद ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। इसके पीछे सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों के हाथ होने का दावा किया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से भी इस मामले में शिकायत की है और पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं है। इसलिए हाई कोर्ट का रुख किया है।