कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार श्रद्धा और भक्ति से मनाया जा रहा है। आज बुधवार रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनेगा।
इसके लिए कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा दक्षिण कोलकाता में स्थित बिड़ला मंदिर और अन्य कृष्ण मंदिरों में इसका धूमधाम से आयोजन हुआ है। नदिया जिले में स्थित नवद्वीप इस्कॉन कृष्ण मंदिर में सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ है जहां देश-विदेश से सैकड़ो लोग आए हैं। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई है।
सुबह से ही बच्चियां-युवतियां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए सजधज कर तैयार हैं और उपवास रही हैं। रात 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के साथ ही उपवास कर रही युवतियां भोजन करती हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत की तरह ही बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ने बड़े पैमाने पर जन्माष्टमी त्योहार का आयोजन किया है।