लोकसभा चुनाव के पहले भी जनसंपर्क यात्रा करेंगे अभिषेक बनर्जी

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव से पहले राज्य भर का दौरा कर जनसंपर्क यात्रा की थी। इस यात्रा को उन्होंने “जन ज्वार” नाम दिया था। अब इसी तरह की यात्रा अभिषेक बनर्जी लोकसभा चुनाव से भी पहले करने वाले हैं।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि फिलहाल इस यात्रा की तारीख सुनिश्चित नहीं की गई है लेकिन पार्टी के अंदर इस बात पर चर्चा चल रही है कि दुर्गा पूजा के बाद अभिषेक की यह यात्रा शुरू हो सकती है।

Advertisement
Advertisement

अगले साल लोकसभा चुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती। भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार तृणमूल कांग्रेस भाजपा से हर हाल में कुछ सीटें छीन लेना चाहती है। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं। जिस तरह से पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी ने जनसंपर्क यात्रा की उसका बहुत लाभ पार्टी को मिला। इसलिए अभिषेक बनर्जी की यह जन संपर्क यात्रा बेहद महत्वपूर्ण होगी।

इस बात की चर्चा चल रही है कि इस बार अभिषेक बनर्जी की यात्रा कम से कम तीन महीने तक चलेगी और बड़े पैमाने पर जनसंपर्क होगा। जगह-जगह अभिषेक बनर्जी रात को ठहरेंगे और लोगों से मुलाकात कर भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *