बीरभूम : बीरभूम जिला पुलिस के हत्थे चढ़े बैंक फ्रॉड के दो आरोपितों शाहबाज परवेज और ताजमूल को पुलिस ने शनिवार को सिउड़ी सदर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दोनों झारखंड के जामताड़ा के निवासी हैं।
सिउड़ी सदर अदालत के सरकारी वकील असीम कुमार दास ने बताया कि आरोपित भारतीय स्टेट बैंक के फर्जी एप्प लिंक भेजकर ग्राहकों को उसे डाउनलोड करने को कहते थे। इसके बाद ग्राहकों से ओटीपी लेकर उनके एकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे। अदालत में विचारक मानवेन्द्र घोष ने इन्हें चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि इस गैंग के अन्य लोगों को दबोचने के लिए पड़ोसी राज्य की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जामताड़ा गैंग के अन्य सदस्य जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।