कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में गिरफ्तार चार लोगों का गुप्त बयान रिकॉर्ड करने की अर्जी दी है।
हालांकि वे कौन हैं इस बारे में खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बताया गया है कि चारों लोग फिलहाल जेल हिरासत में है और उन्होंने खुद ही सरकारी गवाह बनने की अर्जी लगाई है। इसी के आधार पर सीबीआई ने हाईकोर्ट में एक अर्जी दी है।
न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली की पीठ में दी गई अर्जी में इस बात की अनुमति मांगी गई है कि कोर्ट इन लोगों का बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति दे। सूत्रों ने बताया है कि इसी हफ्ते बयान रिकॉर्ड हो सकता है।