कोलकाता : कोलकाता के हरिदेवपुर में रविवार सुबह सात बजे सड़क पर बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची और बम को अपने कब्जे में लेकर उसे पानी की बाल्टी में रख दिया और घटना की सूचना बम निरोधक दस्ते को दी। इस घटना के बाद इलाके के लोग आतंकित हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह रोजाना की तरह कोलकाता नगर निगम के सफाई कर्मचारी सड़कों पर सफाई कर रहे थे। तभी उन्होंने हरिदेवपुर के बनर्जी इलाके के बकुलतला में एक बम पड़ा देखा। वे बैटरी और वायर्ड टाइम बम थे। तुरंत हरिदेवपुर थाने को सूचित किया गया। पुलिस ने आकर बम बरामद किया और पानी की बाल्टी रखकर बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने हरिदेवपुर से एक बम बरामद किया था। कोलकाता से बार-बार विस्फोटक बरामद होने से महानगर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कोलकाता महानगर इतने सारे बम कहां से आ रहे हैं, बार-बार एक ही इलाके में किस मकसद से बम रखे जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।