कोलकाता : केरल में कई लोगों की जान ले चुके निपा संक्रमण का एक मामला पश्चिम बंगाल में भी सामने आया है। एक प्रवासी मजदूर को इस वायरस के संक्रमण के साथ कोलकाता के बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। उस मरीज के संपर्क में आए लोगों और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए रास्तों की सूची बनाई जा रही है।
बताया गया है कि सितंबर को युवक को पहली बार बुखार आया था। उसे दो दिनों तक एर्नाकुलम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उससे बाद छुट्टी लेकर वह बंगाल अपने घर लौट आया। इसके बाद 10 तारीख को फिर से बुखार आने के कारण उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह केरल से लौटा था इसलिए निपाह वायरस से संक्रमित हो सकता है। इसलिए नेशनल मेडिकल कॉलेज से बेलेघाटा आईडी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक सिद्धार्थ नियोगी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अब तक निपाह से कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है। युवक की हालत स्थिर है।