थोड़े समय के लिए कनाडा से भारत की ऑनलाइन वीजा सेवाएं हुईं निलंबित

नयी दिल्ली : ऑनलाइन वीज़ा आवेदन केंद्र बीएलएस इंटरनेशनल ने गुरुवार को थोड़े समय के लिए भारतीय मिशन के कहने पर कनाडा से भारत का वीजा देने की सेवा को निलंबित कर दिया। हालांकि बाद में इस संबंध में दिया गया नोटिस उसने अपनी वेबसाइट से हटा लिया।

वीज़ा कंसल्टेंसी सर्विसेज फर्म की वेबसाइट पर इस दौरान स्क्रोल के माध्यम से जानकारी दी जा रही थी। यह थी, “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट देखते रहें।” फिलहाल, अधिसूचना अब वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत और कनाडा के बीच के रिश्तों में खटास आ गई है। कनाडा ने भारत पर उसके नागरिक की हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया। इसे देखते हुए भारत की ओर से भी परामर्श जारी कर दिया गया।

आज के इस घटनाक्रम को भी इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *