दक्षिण दिनाजपुर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भूसी से लदी एक लॉरी में बांग्लादेश में नशीले पदार्थों की तस्करी की योजना को विफल कर दिया है। गुरुवार दोपहर बीएसएफ ने हिली रिवोल्यूशनरी एसोसिएशन परिसर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन और याबा टैबलेट जब्त की है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, भूसी से लदी लॉरी बांग्लादेश निर्यात के लिए हिली लैंड पोर्ट की ओर जा रही थी। तभी गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर बीएसएफ की 61वीं बटालियन के जवानों ने लॉरी को रोका। लॉरी की तलाशी के दौरान चालक की सीट के नीचे से एक कैरीबैग बरामद किया गया। जब्त कैरी बैग से 22 पैकेट हेरोइन और पांच याबा टैबलेट का पत्ता बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य पांच करोड़ रूपये आंकी गई है। हालांकि इस दौरान चालक भागने में कामयाब हो गया।
बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि नशीले पदार्थों के साथ एक लॉरी को जब्त किया गया है। मामले को एनसीबी को सौंपने के लिए बैठक की जाएगी।