कोलकाता : शुक्रवार को 3 सिग्नल बटालियन सीआरपीएफ से नवदिगंत शिल्पनगरी प्राधिकार (N.D.I.T.A.) तथा क्षेत्रीय कल्याण केंद्र संगठन ( RCWA) 3 सिग्नल बटालियन के तत्वावधान में डेंगू के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से चिकित्सकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नवदिगंत शिल्पनगरी प्राधिकरण (N.D.I.T.A.) के चिकित्सकों के द्वारा डेंगू से बचाव के बारे में विस्तार से सुझाव देते हुए कहा कि डेंगू वाहक एडिस मच्छर साधारणत: साफ पानी में जन्म लेते हैं, इसीलिए बेकार पड़ी बैटरी, पुराने टायर, इस्तेमाल न होने वाले ड्रम और सड़क के किनारे गड्ढ़ों में पानी जमा ना होने दें, लोग सतर्कता बरतें।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि N.D.I.T.A. के चेयरमैन देबाशीष सेन, सीईओ बी.एन. कर, डीआईजी (सिग्नल रेंज) राजेश कुमार सहाय, 3 सिग्नल बटालियन के कमांडेंट देव पीयूष भारद्वाज, सीएमओ डॉ. सुमद्रा सेनगुप्ता, सीएमओ डॉ. सैकत विश्वास, आरसीडब्लूए की वाइस प्रेसिडेंट पूनम सिंह एवं सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारीगण, कार्मिक एवं कैंप परिसर में रह रहे परिवार के सदस्य भी सम्मिलित हुए।