मुंबई : मुंबई में ड्रग्स केस की जांच से चर्चा में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की जांच भी शुरू हो गई है। समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, अब इसपर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने समीर वानखेड़े पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की विजिलेंस जांच किए जाने की पुष्टि की।
सेशन कोर्ट में नया हलफनामा
रविवार को समीर वानखेड़े पर आरोप लगने के बाद अब NCB ने सेशन कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है। इसमें समीर की तरफ से कहा गया है कि उनको केस की शुरुआत से टारगेट किया जा रहा है। समीर ने कोर्ट में कहा, ‘मेरे परिवार, मेरी मृतक मां, पिता को निशाना बनाया जा रहा है।’