Kolkata : यूनिफॉर्म के अव्वल ब्राण्ड ‘Darshan Valji’ ने किया भव्य फैब्रिक डिस्प्ले

कोलकाता : देश की अग्रणी यूनिफॉर्म वस्त्र निर्माता ब्राण्ड ‘दर्शन वालजी‘ ने आगामी शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए यूनिफॉर्म फैब्रिक की विशाल श्रृंखला को भव्य डिस्पले के माध्यम से प्रदर्शित किया। “दर्शन वालजी” यूनिफॉर्म एवं कॉर्पोरेट फैब्रिक का लीडिंग ब्राण्ड है जिसके पास हजारों डिजाइंस हर वक्त तैयार रहती है।

यह कार्यक्रम महानगर स्थित पार्क होटल में ‘दर्शन वालजी’ व उनके चैनेल पार्टनर R. K. Enterprises के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया था।

इस मौके पर ‘दर्शन वालजी’ के एमडी किशोर कोठारी व संजय कोठारी, झंवर सर्विसेज के हरिशंकर झंवर, आर. के. एंटरप्राइजेज के ओनर कमल लुनिया व उनके तीनों बेटे श्रेयस लुनिया, मुकेश लुनिया और मोहित लुनिया समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संजय कोठारी ने कहा कि कोलकाता में यह कम्पनी का दूसरा इवेंट है, जिसमें इतने वृहद स्तर पर डिस्प्ले लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रहकों से कनेक्ट करने, नए लॉन्च व नए-नए आईडिया के आदान-प्रदान के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता व उसके आस-पास के करीब 60 से 70 प्रतिशत स्कूलों में वालजी के ही यूनिफॉर्म बच्चे पहनते हैं। संजय ने कहा कि उनकी कम्पनी मिड व अपर रेंज के यूनीफॉर्म तैयार करती है। कम्पनी लो सेगमेंट में यूनिफार्म नहीं बनाती है। यह सही है कि वालजी के ड्रेस महंगे होते हैं लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं किए जाने की वजह से कम्पनी के ड्रेस की मांग लगातार बढ़ रही है।

Pics : Aditi Saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *