कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में स्थानीय पुलिस स्टेशन में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) पर अपनी लिव इन पार्टनर से दुष्कर्म का आरोप लगा है।
आरोपित एएसआई की पहचान संजीब सेन के रूप में हुई है। वह वर्तमान में बैरकपुर उपमंडल के बासुदेबपुर पुलिस स्टेशन में तैनात है। महिला ने उसके खिलाफ उसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
हालांकि, आरोपित पुलिसकर्मी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। इस बीच, शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद से उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
पीड़िता ने कहा कि उसकी आरोपित से मुलाकात कुछ साल पहले तब हुई थी, जब वह एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत लेकर बासुदेबपुर पुलिस स्टेशन पहुंची थी, जिसे उसने 10 लाख रुपये का ऋण दिया था। उत्तर 24 परगना के श्यामनगर की रहने वाली वह महिला कर्जदार से कर्ज वापस पाने में असमर्थ हो गई और उसने पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। वहां आरोपित एएसआई के संपर्क में आई, जिसने उसे रुपये वापस दिलाने में पूरी मदद करने का वादा किया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि नजदीकियों का फायदा उठाकर आरोपित एएसआई ने उसके साथ दुष्कर्म किया।महिला ने उसी के पुलिस स्टेशन में एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जहां वह वर्तमान में तैनात है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।