कोलकाता : दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए शनिवार को जब 50 बसों में भरकर करीब दो से तीन हजार लोग रवाना किए गए हैं, तब अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र के खिलाफ धरने से पहले कहा है कि अगर 20 लोग भ्रष्टाचार करते हैं तो उसकी सजा करोड़ों लोगों को नहीं दी जा सकती। ढाई करोड़ लोग मनरेगा फंड नहीं मिलने से अपने मेहनताने से वंचित हैं।
शनिवार को एक फेसबुक लाइव में अभिषेक ने कहा कि केवल मनरेगा का 15 हजार करोड़ रुपये बकाया है जबकि बंगाल के अन्य अधिकारों का करीब एक लाख करोड रुपये केंद्र के पास बकाया है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र से बंगाल का हिस्सा हर हाल में लेकर रहेंगे। अपने 18 मिनट के वीडियो में उन्होंने मूल रूप से दो अक्टूबर से दिल्ली में शुरू हो रहे केंद्र के खिलाफ धरने की रुपरेखा बताई और कहा कि बंगाल के अधिकारों की लड़ाई जोर-शोर से लड़ी जाएगी। कोई भी बाधा नहीं रोक सकती।