◆ समर्पण ट्रस्ट के सेवा कार्य की सराहना
कोलकाताः मानव सेवा को समर्पित समर्पण ट्रस्ट के तत्वावधान में 51 रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नागरिक स्वास्थ्य संघ के संघ नेत्रालय में किया गया। नेत्र आपरेशन शिविर में समर्पण ट्रस्ट के प्रधान सचिव प्रदीप ढेढिया, विशिष्ट अतिथि भानीराम सुरेका, अशोक ढेडिया, सुशील चौधरी, नवीन गोपालिका, अभिषेक गुप्ता, अमर भरतिया, पंकज कुमार, प्रीति ढेडिया, पवन खेतान, आनन्द ढेडिया, संतोष खेड़िया, भागचंद मूंधड़ा तथा अमन ढेडिया ने नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा नेत्र चिकित्सा सेवा की सराहना करते हुए संघ नेत्रालय की प्रगति के लिये शुभकामनाएं दीं।
संघ के प्रबंध न्यासी सुरेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चाण्डक, संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समर्पण ट्रस्ट के सेवा कार्य की सराहना करते हुए सुरेन्द्र अग्रवाल ने आई बैंक के संदर्भ में विचार व्यक्त किये एवम संघ नेत्रालय में नेत्र ऑपरेशन के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने कहा कि लोग वृद्धावस्था में आंख की रोशनी कम होने से दैनिक कार्यों को करने में अक्षम हो रहे हैं। ऐसे में उनकी आंखों की रोशनी लौटाने से दूसरा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने विद्यालय में छात्र – छात्राओं के नेत्र परीक्षण योजना में हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में नेत्रालय के सेवाकार्योँ की सराहना की । संघ के कमलकांत बागड़ी, मदनमोहन दमानी, शंकरलाल सोमानी, श्यामसुंदर सराफ, गोवर्धन मूंधड़ा, अशोक दुजारी, रामकुमार मोहता, मधुसूदन सफ्फड, राजकुमार कोठारी, अरुण कोठारी एवम हरी सोनी कार्यकर्ता सक्रिय रहे।