– ईडी ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के मामले में ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है।महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में कई बॉलीवुड अभिनेता और गायक ईडी के राडार पर हैं।
ईडी इस बात की भी जांच कर रहा है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी और सक्सेस पार्टी में कौन-कौन मौजूद था। रणबीर कपूर के अलावा कम से कम 15 से 20 सेलिब्रिटीज ईडी के राडार पर हैं। इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अजगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित-कृति, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक शामिल हैं।
आख़िर मामला क्या है?
महादेव गेमिंग-बेटिंग एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप है। इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शादी की थी। इस शादी पर 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किये गये थे, उनकी शादी में शामिल हुए सभी सेलिब्रिटी जांच एजेंसियों के राडार पर आ गए हैं।