जन-जन में लोकप्रिय रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का 6 अक्टूबर 2021 को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। गुजरात के साबरकांठा से सांसद रह चुके अरविंद त्रिवेदी ने लंकापति रावण का किरदार इतने प्रभावी तरीके से निभाया कि बाद के किसी भी फिल्म या सीरियल में कोई दूसरा अभिनेता उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।
1986 में शुरू हुए इस टीवी सीरियल में एक तरफ राम के रूप में अरुण गोविल को ख्याति मिली तो रावण की भूमिका ने अरविंद त्रिवेदी को मशहूर कर दिया। खास बात यह है कि इस सीरियल में अरविंद त्रिवेदी, रावण के किरदार के लिए नहीं आए थे। उन्होंने रामायण में केवल के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। ऑडिशन के समय निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की पारखी नजरों ने अरविंद त्रिवेदी की अभिनय क्षमता को पहचान लिया था और उन्हें अरविंद त्रिवेदी को रावण के महत्वपूर्ण रोल के लिए पेशकश की।
त्रिवेदी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ लेकिन उनका कार्यक्षेत्र गुजराती रंगमंच रहा। अरविंद त्रिवेदी ने 300 फिल्मों में काम किया और गुजराती भाषा की धार्मिक व सामाजिक फिल्मों ने गुजराती दर्शकों के बीच उन्हें खास पहचान दी।