कोलकाता : राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस 100 दिवसीय रोजगार योजना (मनरेगा) और आवास योजना के वंचितों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वह वंचितों को चिन्हित कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए सभी पक्षों से बात करेंगे।
बोस ने रविवार को उत्तर बंगाल दौरे से कलकत्ता लौटने से पहले यह बात कही। पत्रकारों के सवालों के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि मैं वंचितों से बात करूंगा। मैं सीधे उनकी शिकायतें सुनूंगा। उसके बाद मैं न सिर्फ केंद्र बल्कि इस मामले से जुड़े सभी पक्षों से बात करूंगा।’ स्वाभाविक रूप से, सीवी आनंद बोस की इस टिप्पणी को राजनितिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को तृणमूल प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद राज्यपाल रविवार को कोलकाता लौट रहे हैं।
प्रशासन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल तीस्ता बाजार से सीधे बागडोगरा एयरपोर्ट जायेंगे। वहां से कोलकाता लौटेंगे। हालांकि कोलकाता में राजभवन के बाहर धरना दे रहे तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी से मिलेंगे या नहीं, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।