World Cup : विराट-राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, भारत ने जीत के साथ किया विश्व कप का आगाज़

चेन्नई : टीम इंडिया ने जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए इस मुकाबले में भारत ने कमाल का जज्बा दिखाया और खराब शुरुआत से उबरकर जीत तक का सफर तय किया। भारत ने अपने 3 विकेट 2 ओवर में ही गंवा दिए थे। वहां से टीम इंडिया के जीतने के आसार कम दिख रहे थे। मगर विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम उस वक्त बिखर गई, जब एक के बाद एक टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के इस तरह आउट होने से भारतीय खेमा हिल गया। लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी… इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी को अपने जिम्मे लिया और कमाल का धैर्य दिखाया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम इंडिया को जीत के रास्ते पर आगे बढ़ाया. ऐसा लग रहा था की विराट-केएल जीत दिलाकर ही अब लौटेंगे, लेकिन तभी जोश हेजलवुड ने विराट को 85(116) पर आउट करके भारत को चौथा झटका दिया। मगर, केएल राहुल क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने हार्दिक के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत की लाइन के पार पहुंचाया। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीतकर कमाल कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने 2 अंक हासिल कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *