कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी बुधवार को सीजीओ कांप्लेक्स स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ का हिस्सा बनने के लिए पहुंच गई हैं।
सुबह 10:30 बजे से 11 के बीच में उन्हें हाजिर होने का नोटिस ईडी ने दिया था। उसी के मुताबिक 10:58 पर वह सीजीओ कंपलेक्स पहुंची। यहां मीडिया कर्मियों ने उनसे कई सवाल करने चाहा लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। सीधे ईडी दफ्तर के अंदर चली गई हैं।

सूत्रों ने बताया है कि उनसे पूछताछ हो रही है। उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। यह पहली बार है जब नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में उनसे पूछताछ होनी है। इसके पहले कोयला तस्करी के मामले में पिछले साल 2022 के जून महीने में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी।