आसनसोल (बर्दवान) : बुधवार तड़के एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके की है। इस घटना से इलाके की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मृत व्यवसायी का नाम शंभूनाथ मिश्रा बताया गया है जो चिनाकुड़ी के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अन्य दिनों की तरह वह बुधवार को नाश्ता करने के बाद चाय की दुकान पर जाने के लिए घर से निकले थे। बाइक से चिनाकुड़ी नंबर-3 मोड़ पर पहुंचते ही बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन पर छह राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। उनके शरीर में तीन गोलियां लगीं जिससे व्यापारी मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। व्यवसायी को रक्तरंजित हालत में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने और क्यों किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किये गए हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक के रिश्तेदार अरविंद तिवारी के मुताबिक, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मिश्रा की किसी से कोई निजी दुश्मनी थी या नहीं।
मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा ने भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके पति किस व्यवसाय में शामिल थे। नीलम ने कहा कि बुधवार सुबह वह पूजा-पाठ करने के बाद घर से बाहर चले गए थे। बाद में मेरे पड़ोसियों ने मुझे उन पर हुए हमले की जानकारी दी। मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है कि उनकी हत्या के पीछे कौन हो सकता है।