अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक तृप्तिकाना चौधरी के घर सीबीआई ने शुक्रवार को एक बार फिर छापेमारी की है। जांचकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह तृप्तिकाना चौधरी के अलीपुरद्वार शहर के सूर्या नगर स्थित घर पर छापा मारा।
दरअसल करीब पचास करोड़ रुपये की वित्तीय हेराफेरी के मामले में सीबीआई के दो अधिकारियों ने प्रबंधक से पूछताछ शुरू की है। उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को जांच टीम ने वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में अलीपुरद्वार शहर और उपनगरों में 11 जगहों पर अभियान चलाया था।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त जब्त किए गए दस्तावेजों में उन्हें कई विसंगतियां मिली थी। उस स्रोत के आधार पर जांचकर्ताओं ने अलीपुरद्वार क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक तृप्तिकाना चौधरी से पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई उनसे पूछताछ कर वित्तीय हेराफेरी मामले में सुराग हासिल करने की कोशिश कर रही है।