कोलकाता : पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने भारी मात्रा में सोने के साथ चार बांग्लादेशी तस्करों को धर दबोचा है। इनके पास से सोने के 23 बिस्कुट, चार कंगन और एक अंगूठी बरामद हुई है। इसका वजन 3191.22 ग्राम है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 86 लाख 70 हजार 742 रुपये आंकी गई है। बीएसएफ ने शनिवार दोपहर जारी बयान में बताया है कि पकड़े गए लोगों की पहचान बिलाल हुसैन (40), मोहम्मद कबीर (48), अजोम खान (46) और जुबेदा खान (33) के तौर पर हुई है।
इनमें से महिला बांग्लादेश की राजधानी ढाका की निवासी है जबकि बाकी के तीन चटगांव जिले के रहने वाले हैं। इन्हें अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तार किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए चारों को पेट्रापोल कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। साथ ही सोने को भी कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।