कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव मैं सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद कोलकाता के कांकुड़गाछी इलाके में मौत के घाट उतारे गए भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के परिवार को केंद्रीय सुरक्षा मिलेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सोमवार को यह आदेश दिया है। हाई कोर्ट के ही आदेश पर सीबीआई हत्या के मामले के जांच कर रही है।
इस बीच परिवार ने कई बार दावा किया था कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस सिलसिले में सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अभिजीत सरकार की मां और भाई की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया।
न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने ये आदेश दिया है। इससे पहले मारे गए भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की थी। वह भी कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर ही। इसके बावजूद मारे गए कार्यकर्ता के परिवार को बार-बार धमकी दी जा रही थी। इसके अलावा आरोप लगाया गया कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है।