कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी दुर्गा पूजा का त्यौहार देखने के लिए पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस भी सड़कों पर उतरे हैं। बुधवार दोपहर वह कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच राजभवन कोलकाता से बाहर निकले। कोलकाता पुलिस की सुरक्षा के बीच राज्यपाल सबसे पहले कदमतला में बने भव्य पंडाल को देखने के लिए पहुंचे।
यहां कुछ देर तक वह पूजा आयोजकों के साथ रहे और घूमने आए लोगों से भी बात की। फोटो सेशन के बाद वह बाग बाजार दुर्गा पूजा पंडाल जा पहुंचे। यहां भी कुछ देर तक वहां रहे और पंडाल की थीम और मूर्ति के बारे में आयोजिकों से बात करते रहे। इसके बाद वह राज भवन में वापस लौटे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले भी राज्यपाल ने कोलकाता की सड़कों पर उतरकर दुर्गा पूजा की खूबियों का जिक्र किया था और बंगाल के लोगों से भ्रष्टाचार खत्म होने की प्रार्थना मां दुर्गा से करने की अपील की थी।