साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ सिनेमाघरों में आने के बाद से ही चर्चा बटोर रही है। ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। थलापति विजय की ‘लियो’ कई भाषाओं में रिलीज हुई और यह पैन इंडिया फिल्म मध्य सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। महज छह दिनों में फिल्म ने करीब 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को दशहरा की छुट्टी का भी फायदा मिला है। फिल्म ने छुट्टियों पर धमाकेदार कमाई की।
विजय की फिल्म ‘लियो’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। क्रिटिक्स और दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई। साउथ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज के छठे दिन भी ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
थलापति विजय की ‘लियो’ ने छठे दिन हिंदी में भी अच्छी कमाई की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लियो’ ने छठे दिन 32.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने तमिल में 27 करोड़ रुपये, तेलुगु में 2.9 करोड़ रुपये और हिंदी में 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद कुल कलेक्शन 249.55 करोड़ है। ‘लियो’ ने पहले दिन 64.8 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 35.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 39.8 करोड़ रुपये, चौथे दिन 41.55 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 35.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
जहां भारत में फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, वहीं दुनिया भर में फिल्म ने पांच दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘लियो’ की बात करें तो फिल्म में थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन और संजय दत्त अहम भूमिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कंगराज ने किया है।