कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य सीआईडी के तीन अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच चल रही है। इसे लेकर वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सवाल खड़े किए हैं। इन सीआईडी अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में फंसाने के नाम पर रंगदारी वसूलने के आरोप है।
बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बर्ली थाने में एक कारोबारी ने इन अधिकारियों के खिलाफ रंगदारी वसूली और अपहरण की कोशिश के आरोप लगाए थे। उसी मामले में सीबीआई जांच कर रही है।
शुभेंदु ने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में भले देर हो जाए लेकिन आप बचेंगे नहीं। पकड़े जाएंगे।