कोलकाता : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद केंद्रीय एजेंसियां एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ छापेमारी अभियान में जुट गई हैं। राज्य के राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह राज्य के वन मंत्री और पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के घर छापेमारी की। इसके अलावा आज एकादशी का त्यौहार है और बंगाल में विजया मिलन का रिवाज रहा है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस के नेता व बिधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्त मिठाई लेकर ज्योतिप्रिय के घर जा पहुंचे। उनके साथ 40 नंबर वार्ड की पार्षद तुलसी सिंह राय और 34 नंबर वार्ड के पार्षद रंजन पोद्दार मौजूद थे।
हालांकि मंत्री के घर के बाहर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने इन्हें घुसने से रोक दिया। इसके बाद तुलसी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के रिवाज में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी बाधा बन रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए बकीबुर रहमान के साथ ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी संबंध रहा है। इसी वजह से मल्लिक और रहमान के सहयोगियों से जुड़े आठ ठिकानों पर गुरुवार सीबीआई की टीम ने सुबह से ही तलाशी अभियान शुरू किया है।