कोलकाता : राज्य के चर्चित राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान में वनमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी ओर गुरुवार और शुक्रवार को मैराथन छापेमारी सहित पूछताछ के बाद शनिवार को भी ईडी ने इस मामले में जांच जारी रखी है। ज्योतिप्रिय मल्लिक के पीए अमित दे केंद्रीय एजेंसी के बुलावे पर शनिवार सुबह के समय सीजीओ कांप्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर में पहुंचे हैं। उनके साथ ही ज्योतिप्रिय के पूर्व पीए अभिजीत दास भी सीजीओ कंपलेक्स पहुंचे हैं। दोनों से आमने-सामने पूछताछ हो रही है।
अभिजीत दास के घर से ही एक मेहरून डायरी बरामद हुई है जिसमें रुपये के लेनदेन के बारे में जिक्र किया गया है। इसी डायरी में ज्योतिप्रिय के नाम पर रुपये का जिक्र होने का दावा ईडी ने किया है। गुरुवार को जब ईडी अधिकारियों ने मल्लिक के घर पर छापेमारी की थी तब अमित और अभिजीत के ठिकाने पर भी दस्तक दी गई थी। वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे।
उसी के मुताबिक अब इन दोनों से पूछताछ हो रही है। शुक्रवार को भी अमित से दिनभर पूछताछ हुई थी और देर रात को वह बाहर निकाला था जिसके बाद शनिवार को एक बार फिर केंद्रीय एजेंसी के बुलावे पर हाजिर हुआ है। अभिजीत का घर हावड़ा में है जबकि अमित का घर नागेर बाजार में है। यहां अमित के तीन फ्लैट हैं जो मात्र 500 से 600 मीटर की दूरी पर हैं।
उसके घर से भी कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। दोनों के घरों से बरामद हुए दस्तावेज और डायरी से पता चला है कि राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए कारोबारी बकिबुर रहमान और ज्योतिप्रिय मल्लिक के बीच करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।