केरल : ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 की मौत, 20 घायल

केरल : एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस समय यह धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी। धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से केरल धमाके के मुद्दे पर बात की है। एनएसजी की एनबीडीएस टीम भी केरल जाएगी। प्रशासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है।

Advertisement
Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘धमाका हॉल के बीच में हुआ। मैंने विस्फोट की तीन आवाजें सुनीं। मैं पीछे की तरफ था। वहां बहुत धुआं था। मैंने सुना की एक महिला की मौत भी हो गई है।’

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी। फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है। कुछ अस्पताल में भर्ती हैं।मैं विवरण प्राप्त करने के बाद बाद में बात करूंगा।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *