कोलकाता : राशन वितरण घोटाला मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के बड़े भाई देवप्रिय मल्लिक साल्ट लेक में ईडी कार्यालय गए थे।
इस पर विपक्षी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वे लोक सेवा आयोग (पीएससी) में दो नंबर के मास्टर हैं। ये वो बीडीओ हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा चोरी की, 2015-16, 2016-17-, 2017-18 जिनमें से मैंने आरटीआई की लेकिन जवाब नहीं मिला। स्वाभाविक रूप से, देवप्रिय मल्लिक पीएससी घोटाले से जुड़े हुए हैं।
इस पर मंत्री के बड़े भाई ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं 2016 के अंत में लोक सेवा आयोग के सदस्य का पद छोड़ चुका हूं। मैं पांच लोगों की समिति में था, मेरे पास अकेले कोई निर्णय लेने की शक्ति नहीं थी। यह कोई खदान नहीं है जिसे लूट लिया जाएगा, जैसा कि हल्दिया में हुआ है।