कोलकाता : पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दावा किया कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जानते हैं कि वे निर्दोष हैं।
शुक्रवार सुबह जब मेडिकल जांच के लिए ईडी के लोग ज्योतिप्रिय को लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकले तब वहां मीडिया प्रतिनिधियों के सामने ईडी की हिरासत में मौजूद मंत्री ने कहा, ‘मैं साजिश का शिकार हूं। भाजपा ने मुझे फंसाया है। ममता दी और अभिषेक सब कुछ जानते हैं। मैं पार्टी के साथ था, हूं और रहूंगा।’ ज्योतिप्रिय ने यह भी दावा किया कि उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
दरअसल, ईडी ने 21 घंटे की लगातार तलाशी के बाद ज्योतिप्रिय को गिरफ्तार कर लिया था। उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के खिलाफ भड़ास निकाली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर राज्य के नेताओं और मंत्रियों को परेशान कर रही है। हालांकि, भाजपा का दावा है कि राज्य का सत्तारूढ़ खेमा दोष छिपाने के लिए ये कहानियां गढ़ रहा है।