कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुपम हाजरा मंगलवार को विश्व भारती विश्वविद्यालय परिसर में धरना दे रहे तृणमूल कांग्रेस के मंच तक जा पहुंचे। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने धरने पर बैठे तृणमूल कार्यकर्ताओं से बातचीत की और विश्व भारती के कुलपति को हटाए जाने की वकालत भी की ।
उल्लेखनीय है कि विश्व भारती यूनिवर्सिटी में लगातार तृणमूल का धरना जारी है। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में तख्ती लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। यूनेस्को द्वारा विश्व भारती विश्वविद्यालय को विरासत का दर्जा दिए जाने के बाद वहां एक पट्टिका लगाई गई थी। पूरी पट्टिका पर कहीं भी रवीन्द्रनाथ का नाम नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अंकित है। इसी के विरोध में तृणमूल धरना दे रही है।
मंगलवार को तृणमूल के धरना मंच पर पहुंचे भाजपा सांसद अनुपम हाजरा ने विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती को हटाने के पक्ष में अपनी राय देते हुए कहा कि कुलपति ने खुद को भाजपा समर्थक साबित करने के लिए बार-बार रवींद्रनाथ का अपमान किया है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि विश्व भारती में विद्युत चक्रवर्ती का कार्यकाल आठ तारीख को खत्म हो रहा है। उनके जाने के बाद शांतिनिकेतन को गोबर के पानी से शुद्ध किया जाएगा।