Kolkata : ईडी दफ्तर में दस्तावेज देकर लौटे अभिषेक बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सुबह 11:05 बजे ईडी दफ्तर में पहुँचे। इसके बाद दोपहर करीब 12:08 बजे अभिषेक दफ्तर से बाहर निकल आए।

बाहर निकलने के बाद अभिषेक ने कहा कि ईडी ने उन्हें सशरीर हाजिर होकर कुछ दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था। जिसके जवाब में उन्होंने 6000 पन्नों का दस्तावेज सौंपा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें भविष्य में भी ईडी बुलाती है तो वे जरूर हाजिर होंगे।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें नोटिस भेजा था और आज सुबह हाजिर होने को कहा था। उनकी कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स के जरिए हुए फंड ट्रांसफर के बारे में उनसे जानकारी मांगी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *