कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान मिथुन सरदार के रूप में की गई है और उसकी हत्या जिले के डायमंड हार्बर में उसकी बड़ी साली के ससुराल के आवास के सामने की गई थी।
यह घटनाक्रम तृणमूल कांग्रेस नेता सैफुद्दीन लश्कर की सोमवार को एक सड़क पर अज्ञात बदमाशों द्वारा नजदीक से गोली मारकर हत्या किए जाने के ठीक 72 घंटे बाद सामने आया। इस घटना के बाद लोगों ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। लश्कर की हत्या के बदले की कार्रवाई के रूप में, हिंसक भीड़ ने 12 घरों को आग लगा दी, जो सभी सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं के थे।
गुरुवार को डायमंड हार्बर गोलीबारी के मामले में, यह पता चला है कि मिथुन सरदार का जमीन को लेकर साली के पति जगन्नाथ मंडल और उनके छोटे भाई अजय मंडल से विवाद था।
यह पता चला है कि जब गुरुवार को जगन्नाथ मंडल का अजय मंडल और उनके बेटे परेश मंडल के साथ विवाद हुआ, तो पीड़ित ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि हस्तक्षेप से अजय मंडल और परेश मंडल और गुस्सा हो गए। इसके बाद अचानक परेश ने बंदूक निकाली और पीड़ित को बहुत करीब से गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। अजय मंडल और परेश मंडल मौके से भाग निकले। पुलिस ने शव बराबर कर जांच शुरू कर दी है।