कोलकाता : छठ पूजा में अब चंद दिन बचे हैं, इसके बावजूद पूर्व रेलवे द्वारा इस बार छठ पूजा के अवसर पर छठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा नहीं की गयी है। मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने बिहार के मिथिला समेत अन्य जिलों और उत्तरप्रदेश के लिए छठ स्पेशल ट्रेनों की माँग करते हुए पूर्व रेलवे में ज्ञापन सौंपा है। मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व रेलवे के सियालदह डिविजिन यात्री उपभोक्ता समिति के पूर्व सदस्य अशोक झा ने अपने अन्य सहयोगियों नबो नाथ झा, अभिषेक असोपा, लखनपति झा, संतोस खरवार के संग छठ पूजा के दौरान छठ स्पेशल ट्रेन चलाये जाने हेतु पूर्व रेल के महाप्रवंधक अरुण अरोड़ा से गुहार लगाते हुये ज्ञापन सौंपा। अरोड़ा के निर्देश पर पूर्व रेलवे के महाप्रवंधक निजी सचिव शौभिक सेनगुप्ता को विस्तृत जानकारी और छठ पूजा के अवसर पर पूर्व रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन नहीं चलाये जाने से हिन्दी और मिथिलावासियों के संग हो रही कठिनाइयों का विस्तृत विवरण दिया।
इस मौके पर अशोक झा ने कहा कि छठ पूजा पर रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा न होना दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार उत्तरप्रदेश, मिथिला समेत राजस्थान की ओर जाने वाली सियालदह जयनगर (03185), कोलकता गोरखपुर (05051), हावड़ा रक्सौल ( 0321), हावड़ा दरभंगा (05235), कोलकता गोरखपुर (05047), कोलकता दरभंगा (05233), कोलकता मुजफ़्फ़रपुर (03157), हावड़ा काठगोदाम (0319), हावड़ा रक्सौल (0343), जोधपुर एक्स्प्रेस, सियालदह अजमेर, कोलकाता सीतामढ़ी (03165) जैसे तमाम मेल एक्सप्रेस ट्रेनो में वर्तमान में सभी श्रेणियों में 80 से 180 तक की वेट लिस्ट टिकट है, ऐसी विषम परिस्थिति में आस्था का पर्व मनाने हेतु लोगों को हजारों रुपयों का भुगतान कर सड़क मार्ग से अपने गाँव जाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।