कोलकाता : साल 2022 के दिसंबर महीने तक गंगा नदी के नीचे से मेट्रो की दौड़ शुरू होने के संकेत मिले हैं। शुक्रवार को राज्य सचिवालय नवान्न में मेट्रो रेल प्रबंधन के प्रतिनिधियों और राज्य के मुख्य सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसी बैठक में कोलकाता से हावड़ा की ओर प्रस्तावित मेट्रो की शुरुआत पर चर्चा हुई। इस बैठक में सेवा को अगले साल के अंत तक शुरू करने को लेकर सहमति बनी। यदि सब ठीक रहा तो अगले साल दिसंबर तक सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान तक मेट्रो की सेवा शुरू हो जाएगी।
नवान्न के सूत्रों की मानें तो ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रबंधन फूलबागान से सियालदह तक की मेट्रो सेवा इसी साल दिसम्बर तक शुरू करना चाहता है। इस रूट में नियमित ट्रायल रन किया जा रहा हैं। सम्भवतः अगले महीने सीआरएस लाइन की जांच के लिए आ सकते हैं। सीआरएस से सहमति मिलने के बाद यात्री परिसेवा के लिए फूलबागान से सियालदह रूट को खोल दिया जाएगा।
इस बैठक में जोक-बीबीडी बाग, एयरपोर्ट-न्यू बैरकपुर और न्यू बैरकपुर-बारासात मेट्रो परियोजनाओं के कार्य प्रगति समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई।