कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बंद चाय बागानों पर चर्चा कराने की मांग खारिज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने बुधवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया। विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव पेश कर मांग की कि सरकार राज्य के उत्तरी हिस्से में बंद चाय बागानों को फिर से खोलने के लिए सकारात्मक कदम उठाए।
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने प्रस्ताव को पढ़ने की अनुमति दी, लेकिन इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी। इसके बाद, भाजपा के सदस्य प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए नारे लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर गये।