देश-दुनिया के इतिहास में 01 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का रिश्ता क्यूबा, खासतौर पर वहां की बागडोर संभालने वाले फिदेल कास्त्रो से है।
वही फिदेल कास्त्रो, जिसे मारने के लिए अमेरिका ने 638 बार प्रयास किए। पर हर बार जंग के धुएं से फिदेल सिगार पीते हुए सुरक्षित निकल आए।
फिदेल कास्त्रो ने 01 जनवरी 1959 को अपने गोरिल्ला सैनिकों के साथ मिलकर तानाशाह बतिस्ता की सत्ता का खात्मा कर दिया। इसके बाद क्यूबा में नए युग की शुरुआत हुई।
फिदेल से अमेरिका के रिश्ते इतने खराब रहे कि 55 साल तक वहां कोई भी राष्ट्रपति क्यूबा नहीं गया। 2015 में पहली बार जब बराक ओबामा क्यूबा गए, तब क्यूबा में फिदेल की जगह उनके भाई राउल सत्ता संभाल रहे थे।