कोलकाता : केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ देशभर में जारी ट्रक चालकों की हड़ताल का असर कोलकाता में भी देखने को मिला है। केंद्र के नए ट्रैफिक कानून में कहा गया है कि किसी दुर्घटना के बाद अगर चालक फरार होता है और घटना की सूचना पुलिस को नहीं देता है तो उसे 10 साल तक की सजा होगी। इसी के खिलाफ मंगलवार को देश भर में ट्रक चालकों का विरोध प्रदर्शन है।
वैसे तो यह रविवार से चल रहा है लेकिन मंगलवार को देशभर में हड़ताल का आह्वान किया गया था जिसका असर कोलकाता में भी देखने को मिला है। कोलकाता में ट्रक चालकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया तो दूसरी ओर दिल्ली रोड पर उतरकर ट्रक चालकों ने बड़े पैमाने पर सड़क जाम कर दिया। डानकुनी टोल प्लाजा के पास चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला। कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में भी ट्रक चालकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
उल्लेखनीय हैं कि इस कानून के खिलाफ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सबसे अधिक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी ट्रक चालकों ने सड़कों पर गाड़ियां लगाकर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से भारी ट्रैफिक जाम लग गया था।