हुगली : पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान (मेन) शाखा में मानकुंडु रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन में एक रविवार सुबह दरार देखी गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह दरार सुबह तकरीबन सवा नौ बजे डाउन नंबर एक लाइन पर दरार देखी गयी। इसके बाद रेलवे लाइन मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक के मरम्मत का काम शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप, हावड़ा-बर्दवान (मेन) शाखा पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। मरम्मत के दौरान ट्रेनों को दो नंबर रिवर्स लाइन से पास करवाया गया। दरार की मरम्मत के बाद ट्रेन को डाउन लाइन से 30 किमी की रफ्तार से चलाया गया।
रेलकर्मियों ने बताया कि ट्रैक के दरार वाले ट्रैक में फिश प्लेट लगाने का काम चार रहा है। ठंड के मौसम में लोहे के ट्रैक में खिंचाव होता है। इसलिए कभी कभी ट्रैक में कभी कभी दरार पड़ जाती है।
रेलवे कर्मचारी सुकदेव मंडल ने कहा कि लाइन में दरार की खबर मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। आपातकालीन प्लेटें लगाई गई हैं। ट्रेनें धीरे-धीरे चल रही हैं। जब ट्रैक को स्थायी रूप से बदला जाएगा तब डाउन लाइन पर ट्रेनें बंद कर दी जाएंगी।