कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल नेता की बेटी से राशन भ्रष्टाचार में पूछताछ हुई है। राशन भ्रष्टाचार मामले में आरोपित तृणमूल नेता शंकर आद्या फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। उनकी बेटी ऋतुपर्णा आद्या को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ऋतुपर्णा दोपहर को सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं। पूछताछ करीब छह घंटे तक चली। ऋतुपर्णा शाम छह बजे के करीब बाहर आईं।
ईडी दफ्तर से निकलने के बाद ऋतुपर्णा ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। क्या सवाल पूछे गए, कोई दस्तावेज मांगे गए या नहीं, दोबारा बुलाए जाएंगे या नहीं, इन तमाम सवालों पर ऋतुपर्णा चुप्पी साधे रहीं। उन्होंने बस इतना कहा कि मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकती। जांच चल रही है। आपको पता चल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को ईडी ने शंकर आद्या और उनके रिश्तेदारों के नाम पर विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय में तलाशी ली थी। वहां से बांग्लादेशी मुद्रा बरामद हुई थी। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में पूछताछ हुई है।