कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न जाते हुए रास्ते में रुककर सफाई कर्मियों के बीच कंबल बांटा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद सफाई कर्मियों की छुट्टी नहीं है और लगातार काम करने वाले इन लोगों की सराहना भी मुख्यमंत्री ने की है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन सफाईकर्मियों का जीवन उन्हें सोचने पर मजबूर करता है। गुरुवार को उन्होंने कालीघाट स्थित अपने घर से नवान्न जाते समय रास्ते में सफाईकर्मियों को कंबल सौंपे।
मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ”मैं अपनी पूरी क्षमता से हमेशा सभी लोगों के पक्ष में खड़ा रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरे राज्य के किसी भी हिस्से में, अगर एक भी व्यक्ति पीड़ित है, तो यह मेरे लिए भी उतना ही दर्दनाक है। मैंने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए दे दिया है। अगर वे अच्छे हैं, तो मैं भी अच्छा हो जाऊंगी।”