Kolkata : फर्जी दस्तावेजों के जरिए 100 से अधिक सिम कार्ड लेकर ठगी करने वाले 9 लोगों को एसटीएफ ने दबोचा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 100 से अधिक सिम कार्ड लेकर ठगी करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने इस बारे में जानकारी दी। सोमवार अपराह्न उन्होंने बताया कि एक दिन पहले रविवार को राज्य के कई हिस्सों में छापेमारी की गई।

इनमें मुर्शिदाबाद से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान आस्ताक मंडल (20), नैमूल इस्लाम, मोहम्मद कमरुज्जमा, दिलावर हुसैन, अब्दुल अजीम, कौसर शेख और अभिजीत पटेल को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। जबकि हुगली जिले के जंगीपाड़ा से साबिर दे और रमेश जाना को पकड़ा गया है।

इनके पास से 100 से अधिक सिम कार्ड, फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्मार्टफोन, आईफोन सहित ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं जो सिम कार्ड एक्टिवेशन के लिए फर्जी व्हाट्सएप बनाकर ओटीपी जनरेट करते थे।

Advertisement

उनके पास से पहले से रेडी कर रखे गए सिम कार्ड भी बरामद कर लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि यह लोग फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल ठगी के लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया करते थे और ऊंची कीमत में पहले से चालू सिम कार्ड भी बेचा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *