कोलकाता : मंगलवार की सुबह बंगाल भाजपा के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, महंगाई भत्ते (डीए) के बकाए की मांग को लेकर धरने पर बैठे सरकारी कर्मचारियों के मंच पर जा पहुंचे। कर्मचारियों के संगठन एकजुटता समानता मंच लंबे समय से शहीद मीनार मैदान में डीए की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है।
हाल ही में इसके सदस्यों के एक वर्ग ने भूख हड़ताल शुरू की थी। मंगलवार की सुबह विपक्ष के नेता अचानक अनशन मंच पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के बगल में बैठकर राज्य सरकार की आलोचना की।
उन्होंने कहा, ”नवान्न अभियान करिए, मैं भी रहूंगा।” उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर आंदोलनकारियों को कुछ हुआ तो बुरा होगा। शुभेंदु ने कहा, ”अगर उन्हें कुछ हुआ तो बंगाल में आग लग जायेगी।”
शुभेंदु ने दावा किया कि डीए कार्यकर्ताओं के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि वे राज्य सरकार के ”भ्रष्टाचार” को बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डीए आंदोलन को भाजपा का “बिना शर्त समर्थन” है।