कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत नरेंद्रपुर स्थित एक स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं पर हमला करने का आरोप बाहरी लोगों पर लगा है। इसके साथ ही स्कूल के भीतर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है। घटना शनिवार की है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोप है कि कुछ शिक्षकों के मोबाइल फोन तोड़ दिये गये हैं और छात्रों पर हमला भी किया गया। पीड़ित शिक्षकों का आरोप हे कि प्रधान शिक्षक के सहयोग से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि स्कूल के हेडमास्टर ने आरोपों से इनकार किया है। हमले के कारण शिक्षक कुछ देर तक स्कूल में ही फंसे रहे। घटना की सूचना पाकर नरेंद्रपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
आरोप है कि नरेंद्रपुर के उस स्कूल में शनिवार सुबह पहली क्लास चल रही थी। उस समय अध्यापक कक्ष में 18-20 अध्यापक उपस्थित थे। उसी समय अचानक 20-25 बाहरी लोग अंदर आए और बिना कुछ कहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को पीटना शुरू कर दिया। हमले की वजह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पीड़ित शिक्षकों ने शिकायत की कि बाहरी लोगों ने प्रवेश किया और प्रधान शिक्षक पर हमला किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। भ्रष्टाचार के आरोप में प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला अभी भी कोर्ट में है। केस वापस लेने के लिए कई बार दबाव डाला गया। शिक्षकों का आरोप है कि बात नहीं मानने पर इस दिन बाहरी लोगों पर हमला किया गया। हालांकि प्रधानाध्यापक ने आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया कि प्रभावित शिक्षकों ने अब तक उनसे कोई शिकायत नहीं की है।
इस घटना से इलाके में काफी तनाव का माहौल है। शिक्षकों की पिटाई करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।