कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा नेता दिलीप घोष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
सेंट्रल फंड रिलीज नहीं किए जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी देने वाली ममता बनर्जी पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र का रुपया ममता बनर्जी की बपौती नहीं है। केंद्र ने जो पहले रुपये दिया है उसका हिसाब देना पड़ता है। क्यों नहीं दे रही हैं। जाहिर सी बात है सारे रुपये जो बंगाल के मजदूरों के लिए आए थे, उसे डकार गई हैं।
खड़गपुर में मीडिया से बातचीत में दिलीप घोष ने कहा कि गठबंधन कहां बचा है? एक-एक कर सभी साथी साथ छोड़ते जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगी। गठबंधन में शामिल हर कोई नाराज है चाहे वह नीतीश कुमार हों या कोई और। सच्चाई यह है कि इसके पहले के चुनाव में कांग्रेस हाफ और माकपा साफ हो गई थी और इस बार तृणमूल हाफ और कांग्रेस पूरी तरह से बंगाल से साफ हो जाएगी।